Jagadguru Narendracharya Maharaj Sansthan, Nanijdham (Maharashtra)

contributed 52 lacs to PMCares Fund on the 30th of April 2020 to combat Covid-19 pandemic. Sansthan had also contributed 50 Lacs to Maharashtra CM Relief Fund for the same, in addition to distributing grocery packages to the poor during lockdown in Ratnagiri (Maharashtra).

Jagadguru’s commitment towards social responsibility and diligence towards the society and the entire nation is remarkable.

Jagadguru says, “We wish for complete eradication of this pandemic at the earliest.” HH Swamiji also appreciated and encouraged Covid warriors (ie medical staff, cleaning staff, Police, Govt departments like water supply, electricity supply etc), who are selflessly fighting with this unprecedented disease, through his tweets from @_Jagadguru handle.

The Sansthan, established in 1994, has been sincerely working across the nation on multiple social fronts.

———-Wasim Siddique

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम ने १ करोड़ २ लाख रुपए कोविड-१९ महामारी के लिए रिलीफ में दान किये।

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम (महाराष्ट्र) ने ३० अप्रैल २०२० को पी एम केयर्स में ५२ लाख का अनुदान किया। संस्थान महाराष्ट्र के रिलीफ फण्ड में भी ५० लाख का अनुदान कर चुकी है। साथ ही रत्नागिरी महाराष्ट्र में गरीबों में खाद्य पदार्थों का वितरण किया।

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम का यह योगदान समाज के प्रति सराहनीय है।

जगद्गुरु ने पूरे समाज को इस आपदकाल की स्तिथि से उबरने की शुभेच्छा ज़ाहिर की। स्वामी जी ने वर्तमान में कोविड-१९ के खिलाफ जंग में शामिल तमाम डॉक्टरों, उनके स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं अन्य सरकारी विभाग जैसे पानी, बिजली विभागों की निस्वार्थ सेवा की उनके ट्विटर handle @_Jagadguru पर प्रशंसा की।

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम की स्थापना १९९४ में हुई थी और तबसे यह सामाजिक कार्यो में संलग्न है।