इस म्यूजिक वीडियो सांग के मुख्य अभिनेता असीम पटवारी हैं जो मुम्बई के निवासी है। इनका जन्म और स्कूली शिक्षा गोवाहाटी, असम में हुई है और कॉलेज मुम्बई के नेशनल कॉलेज में पूर्ण हुआ है। यह उनका पहला प्रोजेक्ट है जिसको लेकर असीम बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज और एक म्यूजिक वीडियो सांग की शूटिंग भी जल्द आरम्भ होने वाली है। असीम को अभिनेता बनने का शुरू से शौक रहा। प्रारंभ में उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय में सहयोग किया लेकिन उनके अंदर का अभिनेता उन्हें अभिनय की दुनिया में ले आया। असीम ने स्वयं को फिट रखने के लिए टाइगर श्रॉफ के मैट्रिक्स जिम स्टायलर को ज्वॉइन किया और अपना दस किलो तक का वजन कम कर खुद को सुडौल बनाया उनकी यह जर्नी बड़ी दिलचस्प रही। उनके जिम कोच संदीप यादव हैं। असीम ने एक्टिंग क्लासेस ज्वॉइन किया ताकि उनका अभिनयकला में निखार आये।

असीम कहते हैं कि यह उनका पहला प्रोजेक्ट रहा इसलिए शुरुआत में काफी नर्वस रहे लेकिन उनके कोरियोग्राफर और निर्देशक ने उनका पूरा समर्थन किया और प्रोत्साहित किया। कोई भी काम यदि नया और पहली बार किया जाए तो उसे समझने में वक़्त लगता है, समय और अनुभव इसमें सुधार लाते हैं जो स्ट्रगलर को परिपक्व बनाते हैं। असीम को जिम जाना और गाने सुनना बेहद पसंद है। उनका कहना है कि आप अपनी जिंदगी में जो लक्ष्य बनाते हो उसे पूरा करने का लगन भी रखो। किसी के जैसा बनने की कोशिश में अपना समय बर्बाद मत करो। किसी अन्य से स्वयं की तुलना मत करो बल्कि खुद को अपना बेस्ट दो और अपने आप को बेहतर से बेहतरीन बनाने की होड़ में लगा दो, आपकी मेहनत स्वतः ही सभी को नज़र आएगी।

असीम अपने म्यूजिक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग के यादगार पलों को शेयर करते हुए बताते हैं कि शूटिंग के समय उनको अरेबिक ड्रेस पहनाया गया था जिसे पहनकर शूटिंग करना बेहद मनोरंजक और एक नए अनुभव से भरा रहा।

इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन रोहिन बनर्जी कर रहे हैं। यह म्यूजिक वीडियो सपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में पुराने गाने को रीक्रिएट कर एक नई स्टोरी बनाई गई है। इन सांग की क्रिएटिव डायरेक्टर शुना शर्मा है।

इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग के निर्माता हरिओम शर्मा दूरदर्शन के लिए वसुंधरा सीरियल का निर्माण कर रहे हैं जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े और अनुभवी कलाकार काम कर रहे हैं।

  

निर्माता हरिओम शर्मा के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग “एक हसीना थी” जल्द ही सारेगामा में रिलीज होने वाली है।