जाप प्रमुख पप्पू यादव ने किया सम्मानित

पटना 31 अक्टूबर,रविवार को पटना में एक भव्य आयोजन के तहत जाप प्रमुख पप्पू यादव ने 23 लोगो को LYQA CCTV AWARD 2021 से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पूरे बिहार से चुने गए युवाओं को सम्मानित किया गया। लायका द्वारा आयोजित की गई इस सम्मान समारोह में पूरे बिहार के बेस्ट वर्कर्स स्पोटर्स और सीसीटीवी इंस्टालर,इलेक्ट्रिशियन, टेक्नीशियन इत्यादि को दिया गया। बता दे लायका बिहार की अग्रणी सीसीटीवी सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी है। जिसके लाखो ग्राहक अभी वर्तमान में मौजूद हैं।

कार्यक्रम में जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा हमारे युवाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन की ओर बढ़ना पड़ेगा। हमे काम मांगने के लिए किसी और के सामने नही जाना पड़े इससे बचने के लिए हमे अपने हुनर, मेहनत को हथियार बनाना पड़ेगा । रोजगार के लिए किसी के पास जाने से बेहतर है रोजगार देना। इस सोच के साथ लायका लगातार आगे बढ़ रही है। क्षेत्रीय लोगो के लिए लायका बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। बिहार भर में ये काफी बेहतर काम कर रही है।

कार्यक्रम के आयोजक मो. शाहिद ने कहा मेहनती युवा हमे प्रेरित करती है  मै खुद भी युवा हू और हम चाहते हैं हमारा राज्य रोजगार मांगने नही रोजगार देने के लिए जाना जाय इसी लिए मै इस क्षेत्र में कार्य कर रहा हू। आज अपने बीच लोकप्रिय नेता पप्पू यादव को पा कर हम अभिभूत हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह , राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, युवा परिषद अध्यक्ष राजू दानवीर, छात्र नेता आजाद चांद उपस्थित थे

सम्मान समारोह में चितरंजन राय,शकील हासमी,इमेज ग्राफिक्स,एमडी जावेद,बेस्ट टेक्नीशियन एमडी आजम,फ़राजना प्रवीण,कुमार अमन,एमडी मेराज,ओम प्रकाश,  मो. शाकिब मल्लिक, शंकर साव,आशु,मंशुर,आशीष कुमार,रोहित कुमार,भूषण कुमार,आरिफ,एमडी अकबर इत्यादि को सम्मानित किया गया।

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने किया सम्मानित