शादी का दिन बहुत खास दिन होता है,जो जीवन मे एक ही बार आता है, इस खुशी के दिन सब खुस नज़र आते है, लड़का लड़की दोनों परिवार के लिए ये खास लम्हा होता है, हर कोई इस खास लम्हे को अपने यादों में समेट लेना चाहता है, ये लम्हा पूरी ज़िंदगी याद रहने वाला लम्हा होता है, साथ ही परिवार और रिस्तेदार दूल्हा दुल्हन को शादी की शुभकामनाएं देकर इसे और खास बना देते है.

  

आपको बता दे कि इस खास समारोह में शिरकत करने पहुची बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति अड़ारकर, TV ऐक्टर  राहुल चौधरी,अभिनेत्री मैत्री रायजादा,मौषम शर्मा,हैरी वर्मा, रमाकांत मुंडे  एवम जाने माने उद्दोगपति और समाज सेवक K.Ravi ( Dada ) एंड राहुल रवि मैजूद रहे , आपको बताता चलु की दुल्हन माधुरी और दूल्हा अभिजीत ने मीडिया से बात चीत में कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम दोनों एक दूसरे का साथ देंगे, और कठिन समय में भी हम दोनों डटकर मुकाबला करेंगे, माधुरी और राहुल ने क्या कुछ कहा सुनवाते है आपको

मुबारक हो तुमको यह शादी तुमारी,

शदा खुस रहो तुम यह दुआ है हमारी,

तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी,

शदा खुश रहो तुम यह दुआ है हमारी